संवाददाता
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी अनुज पुत्र शिवपाल 20 बाहर रहकर फिल्पकार्ड कंपनी में नौकरी करता था। रविवार देर शाम युवक गांव निवासी अपने साथी 16 वर्षीय हिमांशु के साथ बाइक से पतारा चौराहे से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहा तेज़ रफ़्तार ट्रक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी तेज़ थी, कि बाइक में पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने निजी वाहन से घायल को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने परथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया है। ट्रक की जानकारी जुटाई जा रही हैं। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।