संवाददाता
यूपी कानपुर के घाटमपुर में सिपाही की अश्लीलता करने के मामले में जांच शुरू हुई थी। यहां सिपाही को पडोसियों ने महिला के साथ अश्लीलता करते देखा तो विरोध किया, विरोध करने पर सिपाही ने पडोसियों के साथ मारपीट की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उच्चाधिकारियों ने सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच एसीपी सहायक पुलिस आयुक्त कन्ट्रोल रूम को सौंपी है। मामले में जांच अभी जारी है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बीते दिनो देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था, कि उसके मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के घर पर डायल 112 में तैनात सिपाही मनोज कुमार का अक्सर आना जाना है। सिपाही गली में बैठी महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। जिसकी शिकायत पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपने पति से की थी, जिससे गुस्साए सिपाही ने उसके पति को जमकर पीटा था। इस दौरान बीच बचाव करने के साथ पड़ोसी इकठ्ठा होने लगे, पड़ोसियों को इकठ्ठा होते देख सिपाही शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए भाग निकला था।
सीसी टीवी के फुटेज सामने आने पर हुई कार्रवाई
सिपाही द्वारा महिला के पति को पीटने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दो सिपाही दिखाई दे रहे है। एक सिपाही महिला के पति के साथ मारपीट करने के साथ धमकी देता दिखाई दे रहा है। वही दूसरा सिपाही बीच बचाव करके सिपाही को बार बार वहां से वापस लेकर जाने की कोशिश कर रहा है। सीसी टीवी फुटेज सामने आने पर उच्चाधिकारियों ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर सिपाही को लाइन हाजिर करने के साथ ही जांच एसीपी सहायक पुलिस आयुक्त कन्ट्रोल रूम को सौंपी है!