वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पहुंचाया अस्पताल दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहा था युवक

0
78

संवाददाता

कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के डूहरु गांव निवासी अभय सिंह पुत्र अनिल 26 नोएडा में रहकर मोजा कंपनी में में नौकरी करता था। दीपावली में छुट्टी पर घर वापस आया था। उनका बेटा दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने बाइक से कानपुर गया था, शनिवार शाम युवक बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ़्तार इक्को वैन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में एम्बुलेंस सहायता से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा हैं। पुलिस ने इक्कों वैन को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यहां से गुजर रहे बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने युवक को घायल अस्वथा में पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अभय सिंह मौत की सूचना के माता नीलम और पिता अनिल सिंह का रो रोकर बुरा हाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here