संवाददाता
कानपुर: घाटमपुर के कोरथा गांव में बीते एक वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे में गांव के 26 लोगों की मौत हुई थी। बीते दिनो मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर से भवनों का लोकार्पण किया था। शुक्रवार शाम पहुंचे क्षेत्रीय सांसद व सीडीओ ने मृतक आश्रितों को आवास की चाभी समेत मिठाई सौंपी है। आवास पाकर मृतक के परिजनो अपनो को याद कर रहे है।
साढ़ चौराहे के पास बीते एक अक्टूबर को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खाई में पलटने से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कोरथा गांव के 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें ज्यादतर महिलाए और बच्चे शामिल थे। बीते दिनो कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक आश्रितों के लिए कोरथा गांव में आवासों का लोकार्पण किया था। शुक्रवार शाम यहां पर पहुंचे अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और कानपुर सीडीओ सुधीर कुमार ने मृतक आश्रितो के परिजनो को आवास की चाभी के साथ मिठाई सौंपी है। अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने मृतक के परिजनो को आवास की चाभी सौपते हुए कहा, कि हमारी सरकार ने पीड़ित परिवारो से जो वायदा किया था, उसे निभाया है। बीते दिनो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक मृतक आश्रितों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई थी, 26 मृतकों में से 24 मृतक निषाद बिरादरी के होने के चलते मछुआ बीमा दुर्घटना योजना के तहत पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की मदद भी दी गई थी। मुख्य्मंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित 19 परिवारों के लिये एक ही कैम्पस में आवास बनाए गए थे। प्रत्येक आवास के पीछे एक लाख रुपए की कीमत से निर्मित पशुओं के लिए कैटल शेड बनाए गए है। पीड़ित परिवारों को एक एक बीघे भूमि का पट्टा दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान, बीडीओ विनायक सिंह, कमलेश पांडेय, संजीव सिंह,गोपाल मिश्रा, ग्राम प्रधान रिचा गुप्ता सहित ब्लॉक अधिकारी भी मौजूद रहे।