नाबालिग ई-रिक्शा चालक के खिलाफ आरटीओ प्रवर्तन ने चलाया अभियान

0
52

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़को पर ई-रिक्शा चालाने वाले नाबालिगो के खिलाफ आरटीओ प्रवर्तन ने अभियान चलाया। अभियान में चालको के ड्राइविंग लाइसेंस और ई-रिक्शा की फिटनेस देखी गई।
पीटीओ प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर यह 3 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को गुरूदेव चौराहे से नवाबगंज रोड , चिड़िया घर से नवाबगंज , सीएनसी पपम्प रोड में अभियान चला कर करीब 25 ई-रिक्शा चालको का चालान करने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि चालान की कार्यवाही ऐसे ई-रिक्शा चालको पर की गई जो कि नाबालिग है और कई ऐसे भी मिले जिनके पास वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस नही था। 3 दिवसीय चलने वाली कार्यवाही में ऐसे और भी ई-रिक्शा चालको के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जो कि नाबालिग होंगे और जिनके पास वैद्य डीएल नही होगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here