संवाददाता कानपुर के घाटमपुर में एक युवती ने गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल से शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप,युवती जब प्रेग्नेंट हुई तो युवक के परिजनो ने उसका गर्भपात भी करा दिया, जिसके बाद युवक ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। अधिकारियों के आदेश के बाद तिलसड़ा ग्राम प्रधान पति समेत चार के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु
घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बीते दिनों कानपुर कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि जब वह हाईस्कूल में पढ़ती थी, इस दौरान गांव में रहने वाले शिवम से उसकी नजदीकियां बढ़ थीं युवती का आरोप है, कि शिवम ने उसे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरीक संबंध बनाए। इस बीच युवती प्रेगनेंट हो गई तो शिवम ने युवती को प्यार करने और बदनामी होने की बात कहकर गर्भपात कराने की बात कही जिसपर युवती ने इंकार कर दिया। आरोप है, कि शिवम ने गर्भपात कराने के बाद शादी करने की बात कही, जिस पर युवती ने शिवम की बात पर भरोसा कर युवती गर्भपात कराने के लिए राजी हो गई। गर्भपात होने के बाद युवक ने युवती से दूरियां बनानी शुरू कर दी। जिसपर युवती शिवम के घर पर पहुंची और वहां पर रहने और उनके बेटे के साथ शादी करने की बात कहने लगी। जिस पर युवक के पिता छोटे कुशवाहा व पत्नी पुष्पा ने युवती के साथ मारपीट कर दी। और उसे बंधक बना लिया। आरोप है, कि तिलसड़ा ग्राम प्रधान पति दीपू कुशवाहा ने युवती से एक लाख रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से हरजाना देने की बात कहकर समझौता करने का दबाव बना रहे थे, युवती ने पुलिस कमिश्नर से बीते दिनों मामले की शिकायत की है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद घाटमपुर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति सहित चार के खिलाफ दुष्कर्म गर्भपात समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर तिलसड़ा ग्राम प्रधान पति दीपू कुशवाहा, युवक शिवम, पिता छोटे कुशवाहा, मां पुष्पा के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात करवाने समेत अन्य धाराओं में मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।