शंभुआ में चलते डंपर में लगी आग, चालक क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

0
70

संवाददाता

डंपर से उठी ऊंची ऊंची आग की लपटें
पुलिस व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू

घाटमपुर: बिधनू में चलते डंपर मे आग लग गई चालक, क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान,राहगीरों ने ट्रक को पुल के ऊपर जलते देखा तो पुलिस फोन से दी सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया है। दो घंटे हाइवे पर यातयात रहा बाधित पीएनसी की टीम को बुलाकर ट्रक को किनारे करवाकर यातयात सामान्य कराया है।
कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के शम्भुहा पुल के पास पहुंचा तभी अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां डंपर से आग की दस फीट ऊंची लपटे उठ रही थी। पुल के ऊपर डंपर जलने से हाइवे पर यातयात बाधित हो गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने हाइवे पर यातयात बहाल कराया है, बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी थी चालक क्लीनर मौके से फरार है। आग पर पूरे तरह काबू पाया गया है। हाइवे पर यातयात सामान्य कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here