हरिशंकर शर्मा
कानपुर। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप ऑन ई सर्च मेथोडोलॉजी के दूसरे दिन व्याख्यान कक्ष-1 में प्रधानाचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यशाला की शुरूवात की गयी। कार्यक्रम में प्रथम व्याख्यान सैम्पल साइज डा० अरविन्द कुमार सिंह एडिशनल फेसर, कम्युनिटी मेडिसिन, राममनोहर लोहिया, लखनऊ द्वारा किया गया जिसमें उन्होने किसी रिसर्च द्वारा लिये सेम्पल साइज ही सबसे महत्वपूर्ण है इस पर चर्चा की। उसके बाद उसकी एनालिसिस,रिजल्ट अन्य टापिक जैसे रिसर्च प्रपोजल कैसे बनाये पर विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने अन्य विषयो पर अपने व्याख्यान दिये जिसमें प्रमुख रूप से डा० समरजीत कौर, डा० डा० तनु मिड्ढा, डा० वर्धन सिंह एवं डा० एस0के0 वर्धन के व्याख्यान हुये। प्रधानाचार्य डॉ संजय काला ने अपने अभिभाषण में मेडिकल कालेज में थीसिस एवं रिसर्च की गुणवत्ता सुधारने के लिय वर्कशाप को बहुत उपयोगी या एवं भविष्य में ऐसे वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश दिये। कार्यशला में सभी अतिथिजनो एवं भागियों को कार्यशाला के चेयर पर्सन एवं विभागध्यक्ष डा०एस०के० वर्मन ने धन्यवाद ज्ञापित था। इस वर्कशाप मे प्रमुख रूप से, डा. सुनिती पाण्डेय, डा० चयनिका काला डा०सीमा निगम, डा० चन्द्र डा० पुनीत वर्मा, डा० डाली रस्तोगी, डा० सीमा द्विवेदी के साथ सीनियर रेजीडेन्ट, जूनियर डेन्ट ने प्रतिभाग किया।