हरिशंकर शर्मा
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस लाइन रेल बाजार में ट्रैफिक माह का शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, पुलिस आयुक्त आर.के.स्वर्णकार, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी व डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल व कानपुर जोन उप परिवहन आयुक्त डा0 विजय कुमार ने दीप प्रज्जवलत कर किया। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने उपस्थित सभी लोगो को यातायात नियमो और सडक सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम समापन के दौरान जागरूकता रैली को पुलिस आयुक्त व विधान सभा अध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
प्रत्येक वर्ष 1 नवम्बर को यातायात माह का ग्रांड आयोजन किया जाता है जिसमें वर्ष भर के कार्य समीक्षा की जाती है और जो भी कमियां रह गयी है उसे दूर कर कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस लाइन रेल बाजार में यातायात माह का शुभारम्भ पुलिस आयुक्त व उ0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम आरम्भ होने से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बादमंच पर पुलिस आयुक्त आर.के.स्वर्णकार, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि याताायात का पालन करना आम जनता की भी ड्यूटी है। हमारे ट्रैफिक के जवान धूप ,बरसात और ठंड में साडको पर खडे रह कर आम जनमानस की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू तरीके से चलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते है तो उसी तरह आम जनमानस का भी कर्यतव्य है कि वह भी यातायात के नियमो का पालन करे और दुर्घटना से अपना और अपने साथियों को बचाव करे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था तो ठीक है ,लेकिन व्यवस्था कहीं न कही संकरी तौर पर चल रही है जिसे ठीक करना बहुत जरूरी है साथ त्योहार के समय सडक किनारे लगने वाले इंक्रोचमेंट को त्योहार के बाद हटा दिया ताकि किसी भी गरीब का इस त्योहार में नुकसान न हो। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त आर.के.स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात सुधार के लिए सबसे बडा श्रेय तत्कालीन आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी को जाता है जिन्होंने अथक प्रयास कर कानपुर के व्यस्तम चौराहो पर लगने वाले जाम की समस्या को वन वे करने और डायवजर्न कर भारी वाहनो को सीमा में आने रोकने का सराहनीय कार्य किया है जिसे हम सभी को मिल कर आगे बढ़ाना है और इसके लिए आधुनिकता का भी सहारा लिया जा रहा है। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले टीएसआई को पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार व उ0प्र0विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें टीएसआई,मनोज श्रीवातव प्रदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से परिवहन विभाग की आरटीओ प्रवतर्न श्रीमती विदिशा सिंह, एआरटीओ प्रर्वतन प्रथम राजेश राजपूत, कानपुर पुलिस विभाग के सभी सर्किल के एसीपी, सभी डीसीपी, टीआई व समस्त टीएसआई और आरक्षी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उ0प्र0 मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनपीष कटारिया, व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र और समाज सेवी भी मौजूद रहे।