हरिशंकर शर्मा
कानपुर। केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर द्वारा मंगलवार को करवा चौथ के उपलक्ष में समिति द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क मेंहदी शिविर कार्यक्रम का आयोजन केशव मधुवन वाटिका,केशव नगर में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने निःशुल्क मेंहदी लगवाने का लाभ उठाया। समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि पिछले दस वर्षों से लगातार करवा चौथ के एक दिन पहले इसका आयोजन किया जाता है इसका उद्देश्य आपसी सौहार्द, मिलजुल कर रहने की भावना एवम खुशियों व त्योहारों को एक साथ मानने की परंपरा जो जीवित रखना है। इस अवसर पर महिलाओं ने ढोलक, मजीरे की ताल पर मेंहदी गीत, भजन, लोकगीत गाते व नृत्य करते हुए पूरे दिन मेंहदी लगवाने का क्रम जारी रहा। आयोजन में प्रमुख रुप से राजेश्वरी दुबे, प्रेमलता सिंह, सीमा शुक्ला, विजय लक्ष्मी, मोहानी बाजपेई , जयंती बाजपेई, वंदना आर्या,ऊषा दीक्षित,मीरा त्रिपाठी आदि ने भाग लिया।