ज़िला स्तरीय एचआइवी कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
71

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। एचआइवी टेस्टिंग स्टेट रिफरेन्स लबोर्ट्री जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत माइकाबायोलॉजी विभाग द्वारा ज़िला स्तरीय एचआइवी कार्यशाला का आयोजन कॉलेज परिसर के एल टी -4 में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला ने दीप प्रजवल्लित कर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय काला ने उपस्थित ट्रेनियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में टेस्टिंग और पढ़ाई दोनो ही उच्च स्तरीय है। एचआइवी की भविष्य में कोई वेक्सीन बनेगी तब तक के लिए हर किसी को 3 से 6 माह में अपनी एचआइवी जांच जरूर कराए ताकि समय पर जानकारी हो सके। कार्यक्रम में एस०आर०एल० एच आइवी टेस्टिंग लेबोरेटरी से सम्बद्ध 07 विभिन्न जिलों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज, फरूखाबाद एवं उन्नाव) के लगभग 35 आईसीटीसी व एच टीसीएस सेन्टर के लैब टेक्नीशियनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एचआइवी कार्यशाला की शुरूआत माइकोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं -इस कार्यशाला की अध्यक्षा डा०सुरैया खानम अंसारी द्वारा विशिष्ट अतिथियों, पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य डा०संजय काला, उप प्रधानाचार्य डा०रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा० आर०के०सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० राजेश्वर सिंह एवं अन्य संकाय सदस्यों का स्वागत कर किया गया। तदोपरान्त इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को एच०आई०वी० की टेस्टिंग,सैम्पल कलेक्शन विधि, टेस्टिंग की गुणवत्ता सुधारने हेतु उपयुक्त किए जाने वाले प्रबन्धन एवं अन्य विषयों पर व्याख्यान विभिन्न संकाय सदस्यों (प्रो०)डा० विकास मिश्रा, डा० मधु यादव, डा० रोशनी अग्रवाल, तथा डा० आर०सुजाता द्वारा दिया गया। लैब टेक्नीशियनों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे
अन्त में कार्यशाला के संचालक सचिव (प्रो०) डा० विकास मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here