ब्यूरो रिपोर्ट।
यह टूरिस्ट ट्रेन राजकोट से चलकर विरामगांव, अहमदाबाद, नडियाद, बड़ोदा होते हुए पुरी उड़ीसा पंहुचेगी
फिर वहां से गंगासागर जायगी
फिर वाराणसी मे काशी विश्वनाथ के darshan कराएगी
फिर अयोध्या जाएगी वँहा दर्शन के बाद छपाईया और फिर अंत मे प्रयागराज मे दर्शन हेतु रुकेगी
कुल 10 रात्रि 11 दिन तीर्थंस्थानों के दर्शन के बाद वापस राजकोट 10 नवम्बर लौट आएगी
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पहली बार राजकोट से चल रही हैं और यात्रिओ का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला हैं
इसमें डीलक्स और कम्फर्ट एयर कंडीसन तथा शयनयन क्लास के डब्बे भी लगे हैं l