संवाददाता
घाटमपुर कानपुर: धार्मिक मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस करते वीडियो सोमवार दोपहर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान ने लेकर वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की है। यहां पर धार्मिक कार्यक्रम के समापन के बाद मंच से फिल्मी गानों पर बार बालाओं के ठुमके लगाते वीडियो वायरल
घाटमपुर नगर में रविवार देर रात जरासंध वध कार्यक्रम का अयोजन किया गया था, यहां पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम देखने के लिए भारी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी थी। जरासंध वध होने के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम की समाप्ति हो गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पर धार्मिक मंच पर अश्लीलता परोसी गई। तमाम फिल्मी गानों की धुन पर बार बालाएं ठुमके लगाते हुए दिखाई दी। डांस देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान किसी व्यक्ति ने अश्लील डांस का वीडियो बनाकर सोमवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। हालाकि नव हिंदुस्तान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की सघनता से जांच की जा रही है।