
हरिशंकर शर्मा
कानपुर। अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की गई। समीक्षा में सभी मंडलों के उप/अपर श्रम आयुक्त शामिल हुए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों का कार्य आगामी सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए एवं समस्त क्षेत्रीय कार्यालय इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जरूर करा ले नही तो कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
अपर श्रमायुक्त सौम्या पाण्डेय ने कहा कि सभी उप एवं अपर श्रम आयुक्त लीज लाइन के साथ वेब कैमरे लगाए जाने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कर लें साथ ही पीडब्लूडी से संबंधित अधिकारी मंडल में अटल आवासीय विद्यालयों का अधूरा रह कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए विद्यालय का चार्ज श्रम विभाग को सौंप दें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी छात्र-छात्राओ को उनके पठन-पाठन के कार्य के अतिरिक्त खेलकूद की गतिविधियों, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता व सेटेलाइट निर्माण कार्य सम्बन्धी शिक्षा भी प्रदान की जाये। बैठक में मुख्य रूप से सहायक श्रम आयुक्त, अविनाश चंद तिवारी एवं अपर तथा उप श्रम आयुक्त, समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।