संदीप प्रजापति।अमौली/फतेहपुर
विभागीय जिम्मेदारो को लगातार सुचना देने पर भी कार्यवाही शून्य
अमौली कस्बे में वर्षो से सज रही अवैध मौरंग मंडी को रोकने में शासन,प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।विभागीय खनन विभाग की बात करे तो अमौली कस्बे में जगह बदल बदल कर सज रही अवैध मौरंग मंडी की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है इसके बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर भूतल पर शून्य पड़ी हुई है। इसके पूर्व में बिंदकी राजस्व विभाग की टीम ने कई बार छापा मारा और मौके में ट्रैक्टर बरामद भी किये कार्यवाही भी हुई लेकिन चंद समय बाद फिर से अवैध मौरंग की मंडी सजने लगी। जानकारी के अनुसार बता दे की अमौली कस्बे में अवैध मौरंग मंडी में आने वाली गाड़ियां हमीरपुर जिले से आती है और सुबह सुबह कस्बे में ठिकाना नंदनी गेस्ट हाउस,खजुहा रोड,मेला मैदान में जगह बदल बदल कर खड़ी होती है इसके बाद मंडी में दलालो का प्रवेश होता है और उन्ही के इसारो पर ट्रैक्टर चालक मौरंग का काला धंधा जमाये हुए है। सबसे हैरत की बात यह है की ओवर लोड ट्रैक्टरो के किसी भी गाड़ी में नंबर नही पड़ा दिखाई देता। इसकी मुख्य वजह चालान से बचना या गाड़ी मालिक गुप्त तरीके से काला गोरख धंधा जमाये रखना। वैसे एक तरफ देखा जाये तो इस अवैध मौरंग मंडी में क्षेत्रीय पुलिस भी चूहे बिल्ली की तरह खेल खेल रही है। इसके पूर्व में मंडी से सम्बंधित वसूली का चांदपुर पुलिस के एक कारखास सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ था जो काफी सुर्खियों में भी रहा था।मिली जानकारी के अनुसार अब क्षेत्र में दलाल, पत्रकार व पुलिस के नाम पर इंट्री फ़ीस भी वसूल रहे है। सबसे हैरत करने वाली बात यह है की वर्षो से सजने वाली अवैध मौरंग मंडी जो वर्षो से फलफूल रही है वर्षो से सिस्टम के खेल में जमे माफियाओं द्वारा इस मंडी को रोकथाम लगाने में शासन प्रशासन नाकाम शाबित हो रहा है।कुछ लोग तो बताते है की इस मंडी को संचालित करने में सत्ताधारी नेताओ का हाँथ है इस कारण इस पर विभागीय अधिकारियों के साथ साथ राजस्व विभाग भी लगाम लगाने में नतमस्तक है।
-इस बावत बिंदकी एसडीएम अनिल यादव ने बताया कि इसकी जानकारी कई दिनों से मिल रही है जल्द ही टीम गठित कर बड़ी कार्यवाही की जायेगी।