नहर कार्य शुरू,किसानो के चेहरे पर ख़ुशी की लहर किसानों को सिंचाई में मिलेगी राहत

0
81

संदीप प्रजापति

अमौली/फतेहपुर अमौली विकासखंड में यमुना तटीय क्षेत्रों से जुड़े दर्जनों गांवों को सिंचाई हेतु किसानो को पानी कि बड़ी समस्या वर्षो से बनी हुई थी खेतों में फसलो को समय से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा था जिससे किसान खेत में फसलें समय से तैयार नही कर पा रहे थे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के मवई गांव निवासी समाजसेवी अरविंद विक्रम सिंह उर्फ संजय सिंह ने किसानों की लगातार बढ़ रही सिंचाई की समस्या को स्वतः संज्ञान में लेकर शासन तक पहुँचाया आज उसी का परिणाम सामने आया है।शासन द्वारा नहर की साफ-सफाई कराकर इसका आकार बढ़ा कर कार्य की शुरुआत हुई है। संजय सिंह समाजसेवी ने बताया कि लगातार अपने अथक प्रयासों से सरकार द्वारा मुहैया कराई गई नहर की साफ-सफाई अथवा एक विशेष रूप देने की योजना को लेकर क्षेत्र हो रही समस्याओं की बात रखी गई थी आज उसी के परिणाम स्वरूप नहर का चौड़ी करण का कार्य तेजी गति से हो रहा है जिसे देख क्षेत्र के किसानों के चेहरे में खुशी की लहर आयी है। समाजसेवी संजय सिंह का यह मानना है कि मवई धाम निवासी हमारे गुरुदेव युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज की यह असीम कृपा है। यह किसानों की सिंचाई हेतु समस्या तथा नहर कार्य का नया रूप देने पर नहर कई ग्राम सभाओं में गांव-गांव जोड़ने वाली प्रक्रिया निरंतर चल रही है ताकि और किसान परिवारों को अधिक से अधिक लाभ इस नहर से प्राप्त हो सके किसानों के खेतों तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने पर जो खुशियां प्राप्त होगी उससे कही दोगुनी ख़ुशी मुझे अपने क्षेत्र में हो रहे किसानो की समस्याओं को हल कराकर ख़ुशी मिलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here