कानपुर ब्यूरो: आज स्टेशन चकेरी में स्थित सारंग सभागार में एयर फोर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का 43वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एयर कमोडोर एम के प्रवीण वायुसेना मेडल ए ओ सी वायुसेना स्टेशन चकेरी कानपुर तथा विशिष्ठ अतिथि ए वी एम अमित त्यागी विशिष्ट सेना मेडल ग्रुप कैप्टन आर के यादव स्क्वाड्रन लीडर वाई पी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 80 वर्ष से ऊपर के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेटरन सार्जेंट भानु प्रकाश शुक्ल ने किया तथा उन्होंने अपने गीतों से सभागार को देशभक्ति मय कर दिया।
वारंट ऑफिसर बी एन लाल ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी भी दिया।
संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन आर के यादव ने शाखा की वार्षिक रिपोर्ट को भी पेश किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर कमोडोर एम के प्रवीण ने सभी पूर्व सैनिकों को शुभाशीष देते हुए हर वक्त हर समय साथ देने का वादा करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया। तत्पश्चात वेटरन सार्जेंट फिल्म निर्देशक भानु प्रकाश शुक्ल और जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का समापन स्क्वाड्रन लीडर वाई पी शर्मा ने सभी पूर्व सैनिकों तथा पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद भी किया ।
इस मौके पर वारंट ऑफिसर पी के सी गुप्ता,एच एफ ओ सरनाम सिंह,वारंट ऑफिसर वी के अग्निहोत्री ,वारंट ऑफिसर आर के लांबा,वारंट ऑफिसर मनोज कुमार ,जे डब्ल्यू ओ महेश मिश्रा ,जितेंद्र कुमार, घर्मेन्द अवस्थी, विनय प्रकाश मिश्रा,गौरव कनौजिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।