दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने रोमांचक कुश्ती लड़,दिखाया दमखम लेडीज कुश्ती बनी आकर्षण का केंद्र

0
97

संदीप प्रजापति

अमौली /फतेहपुर
अमौली विकास खण्ड के बेहटी गांव में प्रति वर्ष की भाँति 57 वा दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आधा सैकड़ा पहलवानों ने भाग लिया।
क्षेत्र और अन्य जिलों से आये हुए कई नामी-गिरामी पहलवानों के साथ दंगल कमेटी द्वारा आयोजित किए जा रहे। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बनारस,दिल्ली,पंजाब,हमीरपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरपुर, हनुमानगढ़ी,ग्वालियर, हरियाणा, बनारस और फतेहपुर क्षेत्र से आए पहलवानो ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दंगल में पहलवानों ने अपने दाव पेंच का प्रदर्शन किया जहाँ दर्शकों ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। कुश्ती दंगल में लेडीज पहलवान रीना पंजाब ने प्रीति पहलवान हरियाणा को पटकनी दी।बादल थापा पहलवान नेपाल ने जालिम सिंह मुजफ्फरनगर को पटकनी दी।लेडीज कुश्ती आकर्षक का केंद्र रही। कुस्तीय आकर्षक का केंद्र बनी रही हजारों दर्शको की भारी भीड़ में एक ही मंच पर दर्शको की लाइन मे। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। पहलवानों के ताकत और दांवपेच ने लोगों को खूब लुभाया।भारी भीड़ में सुरक्षा की दृष्टि से अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। सर्व श्रेष्ठ कुश्ती 51 हजार की जो बराबर की रही ।इस मौके पर दंगल समिति के अजीत साहू,अरविंद उमराव,विवेक उमराव,प्रवीण उमराव,ओमप्रकाश, दीपक,महेंद्र नाथ उमराव जिला जज रायबरेली, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल,नरेश उत्तम,जिला पंचायत प्रतिनिधि ब्रजेश पटेल,दंगल कमेटी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here