संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुलखेड़ा और मदरी के बीच तमंचे के बल पर किसान के साथ हुई लूट। चंद्रपाल निवासी सिकन्दरपुर पीड़ित के पुत्र ने बताया कि शनिवार के दिन पिता अमौली कस्बे से देर शाम बाइक से घर जा रहा थे।गांव के कुछ दूर पहले जैसे ही कुलखेड़ा और मदरी गांव के समीप पहुँचे तभी कई बाइक सवारो ने लगभग दस लोगो ने रोक कर तमंचे के बल पर सोने की चैन,अंगूठी,और नगदी पंद्रह हजार की रकम लूट ली और उन्हें मार मार कर लहूलुहान कर दिया।और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित के पुत्र ने बताया है कि सिर पर गंभीर और चेहरे में चोटे आयी है प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फतेहपुर रिफर कर दिया गया है।
इस बावत थाना प्रभारी चांदपुर अखिलेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जाँच की जा रही है आगे की कार्यवाही साक्ष्य मिलने में की जायेगी।