मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरुगता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
100

हरिशंकर शर्मा

कानपुर। कृषि भवन में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के तहत न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरुगता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रोड शो का आयोजन 9 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में मिलेट्स की उन्नति को लेकर जागरूकता की गई।
मिलेटस उन्नति कार्यक्रम के थर एक रोड शो कृषि भवन परिसर, गुमटी नं0-9, रावतपुर, कानपुर नगर से प्रारम्भ होकर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित “अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में पहुँचकर सम्पन्न हुआ। इसके उपरान्त कृषकगणों द्वारा मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। रोड शो में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों ने साहित्य प्राप्त कर मिलेट्स फसलों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here