नवविवाहिता का साड़ी के सहारे फांसी फंदे पर लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी दस महीने पहले नवविवाहिता की हुई थी शादी

0
54

संवाददाता घाटमपुर कानपुर: रेउना थाना क्षेत्र में नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला सूचना पर पहुंचे परिजनो ने पुलिस दी सूचना। मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस नवविवाहिता के फांसी लगाने की जांच में जुटी है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी विजय कश्यप ने बताया कि उन्होंने लगभग दस माह पहले अपनी बेटी काजल की शादी रेउना थाना क्षेत्र के किराव गांव निवासी प्रशांत कश्यप के साथ की थी। प्रशांत बाजार रहकर प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करता है। शुक्रवार को पड़ोसियों ने नवविवाहिता के फांसी लगाने की सूचना फोन पर परिजनो व पुलिस को दी। ससुराल पहुंचे परिजनो ने देखा कि उनकी बेटी काजल का शव घर के अंदर बने कमरे में साड़ी के सहारे फांसी पर छत के कुंडे से लटकता मिला है। जिसके बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने नवविवाहिता के शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस नवविवाहिता के फांसी लगाने के कारण की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई हैं। अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि नवविवाहिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here