चौपाल लगाकर क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0
57

संदीप प्रजापति

अमौली/फतेहपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मानेपुर में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। समस्याओं में से छोटी बड़ी समस्याओं को संज्ञान में लेकर विधायक ने जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जहां ग्रामीणों ने उपस्थित चौपाल में गरीब असहाय मजदूरों ने चौपाल के माध्यम से बताया कि उनके आवास और रहने की जगह नहीं है।इसी क्रम में विधुत विभाग संबंधी बिजली फाल्ट होने पर लाइन मैन बिजली जुड़वाने को लेकर लाइनमैन दो सौ रुपए की मांग करने की समस्या बताई ।वही केवलापुर निवासी गीता देवी ने बताया कि उनके घर के सामने की रास्ता बहुत खराब पड़ा है जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है। कुम्हारनपुर निवासी सोनेलाल ने बताया कि उन्होंने किसान निधि के लिए आवेदन किया था एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई क़िस्त नही आयी है। कई ग्रामीणों ने पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगो की सबसे बड़ी समस्या बताई।चल रहे मिशन जल शक्ति के तहत जगह चिन्हित की गई लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्य चालू नहीं हो पाया है।ग्राम प्रधान अर्चना सिंह ने बताया की पंचायत सहायक प्रीति देवी पंचायत भवन में रेगुलर उपस्थित नहीं होती हैं। जिससे लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन अथवा विकास संबंधित कार्यों में अड़चन आती रहती है।इन उपर्युक्त सभी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने संबंधित विभागों को तत्काल अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू देवी, खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चौहान, ग्राम प्रधान अर्चना सिंह, संतोष गुप्ता, सचिव रामबाबू मौर्य, राजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, बूथ अध्यक्ष कपिल सिंह परमार, रणधीर सिंह, शमशेर सिंह,शिव मोहन सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here