हरिशंकर शर्मा
कानपुर। पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने के मकसद से युवकों को जोड़ने का काम लगातार कॉग्रेस पार्टी कर रही है और इसी कड़ी में युवा अधिवक्ता और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कानपुर बार एसोसिएशन एडवोकेट प्रतीक शर्मा को कॉग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के प्रति ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए अधिवक्ता प्रतीक शर्मा को उत्तर प्रदेश कॉग्रेस कमेटी विधि विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया गया। आला हाईकमान की ओर से जारी किए गए लेटर के माध्यम से प्रतीक को जानकारी देते हुए उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए वरिष्ठ कॉग्रेस नेताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की है वही शहर के अधिवक्ताओं में इस जिम्मेदारी के मिलने पर खुशी जताई है।