संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर
अमौली विकास खण्ड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में माँ दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में मंचीय जागरण कार्यक्रम कराया गया जहाँ देवी जागरण के आयोजन में आयी हुई कानपुर से झंकार जागरण पार्टी द्वारा कार्यक्रम में आये हुए कलाकाराें द्वारा माँ के दरबार में भक्ति गीतों और तरह तरह की झांकियों में से नृत्य कर उपस्थित सभी भक्तों को भक्ति रस में डूबे सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान शंकर पार्वती तांडव नृत्य, मां काली और राधा कृष्ण की मनोहारी झांकियों के किरदार में कलाकारों ने नृत्य का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मोह लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में समिति के लोगो ने मां भगवती की ज्वाला का आवाहन कर कर आरती के साथ कार्यक्रम की प्रस्तिति की गयी। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए देवी जागरण का भरपूर आनंद लिया। कानपुर की भजन गायक शालिनी ने प्रथम में मनाते गणपति तुमको,भवर फंसी मईया आके दे दो सहारा से जागरण की शुरुआत की। इसके बाद गायक ज्योति ने मेरे घर के आगे मां तेरा मंदिर बन जाए और खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये। ढोल मजीरा बाजे मेरी वैष्णो मां के द्वारे आदि शानदार प्रस्तुतियों से कलाकारों ने खूब तालियां बटोर वाहवाही लूटी।
इस मौके पर डॉ प्रमोद बर्मा, प्रदीप पटेल, संजय सिंह उमराव, आलोक उमराव, झुर्री, अजीत दिवाकर, रामशरण, राजेश सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।