संवाददाता
घाटमपुर कानपुर: क्षेत्र में विजय दशमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार देर रात रामलीला का समापन होते ही आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन शुरू रामलीला मैदान में जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। दशहरा मेला देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल रहा तैनात
घाटमपुर तहसील क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने भगवान श्रीराम का वेष धारण कर रामलीला का मंचन किया। रामलीला देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई रामलीला के समापन के पश्चात भगवान श्री राम के हाथों रावण का वध हुआ। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।दशहरा का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। देर रात तक क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रावण के पुतलों का दहन हुआ। रावण दहन देखने नगर व कस्बा समेत आसपास क्षेत्र के लोग भी लोग भारी संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचे, रावण के पुतले का दहन होते ही पुतले में लगी आग से आतिशबाजी भी छूटने लगी। लगभग आधे घंटे तक आतिशबाजी चलती रही। इसे देखने बच्चों और ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल भी तैनात रहा।
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्किल क्षेत्र में बिधनू में पांच जगह रमईपुर, मझवान, बिधनू कस्बा, शिवगंज चौराई, कठारा घाटमपुर में घाटमपुर कस्बा, रेउना, पतारा में रावण का पुतला तैयार किया गया था रामलीला के समापन के बाद पुतला दहन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा।