नोटिस दिए पंद्रह दिन बीते,विभागीय कार्यवाही कागजों में दबी-चल रही फर्जी पैथालॉजी ने गलत रिपोर्ट देकर तीमारदार को किया था गुमराह

0
86

 

फॉलोअप

संदीप प्रजापति
अमौली/फतेहपुर
अमौली कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की रहमो करम से आधा दर्जन से ज्यादा पैथालॉजी लैब संचालित हो रही है जिनका ना ही रजिस्ट्रेशन है और ना ही एनओसी जो अधिकतर फर्जी तरीके से संचालित हो रही है। लैब संचालक बिना डिग्री होल्डर डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन के उपस्थिति में फर्जी तरीके से जाँच निकाल मरीज़ो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। जब कि बीते दिन पहले एक फर्जी रिपोर्ट का मामला सामने आया था।जो एक झोलाछाप झाप डॉक्टर के कहने पर कस्बे में संचालित दिपांजलि पैथोलॉजी से जाँच कराई थी जिसकी रिपोर्ट चौकाने वाली आयी थी।इसके बाद तीमारदार ने अपनी तीन साल की बेटी की रिपोर्ट देख कानपुर के एक डिग्री होल्डर बच्चे सम्बंधित डॉक्टर को दिखाकर जाँच कराई तो दोनों रिपोर्टो में बड़ा ही अंतर पाया गया था। तब जाकर चल रही दिपांजलि पैथोलॉजी लैब से निकलने वाली रिपोर्टो के खेल का खुलासा हुआ था इसके बाद तीमारदार ने नजदीकी अमौली स्वास्थ्य सम्बंधित सीएचसी में गलत रिपोर्ट दे रहे लैब संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।इसके बाद विभाग हरकत में आकर लैब संचालक को नोटिस थमा कर कार्यवाही की हिदायत दी थी।आज पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही शून्य होकर कागजी पन्नों में दफन हो गयी है।लैब संचालक आज भी तरह तरह की रिपोर्ट निकाल कर लोगो की जेब में डाका डालकर जिंदगी से खिलाड़ कर रहे है।

इस बावत सीएचसी अधीक्षक पुष्कर कटियार ने बताया की लैब को दूसरी नोटिस दी गयी है। इसके बाद तीसरी नोटिस दी जायेगी।इसके बाद भी अगर कोई जवाब नही मिला तो उचित कार्यवाही की जायेगा।

गलत रिपोर्ट आने के बाद कानपुर की एक लैब से हुआ था बड़ा खेल का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here