हरिशंकर शर्मा
कानपुर। कानपुर मेनोपॉज सोसायटी (केएमएस) एवं कॉग्स द्वारा स्वरूप नगर स्थित होटल प्रिस्टिन में डॉ किरण पांडे ( अध्यक्ष, केएमएस) के निर्देशन मे सी एम इ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मीरा अग्निहोत्री एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सी एम वर्मा रहेl “विश्व मेनोपॉज दिवस” के दृष्टिगत, इस कार्यक्रम मे “कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ इन मीनोपॉज ” के बारे मे प्रतिभागियों को डा नीरज वर्यानी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, मरियमपुर अस्पताल, द्वारा व्याख्यान् दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेनोपॉज के बाद महिलाओं के अंदर पाए जाने वाले हार्मोन एस्ट्रोजन की कमी की वजह से महिलाओं मे हृदय संबंधित बिमारियाँ काफी बढ़ जाती हैं और वह उनके लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैं। शहर के वरिष्ठतम हृदय रोग विशेषज्ञ एवं एलपीएस कार्डियोलॉजी कानपुर के पूर्व निदेशक, डॉ सीएम वर्मा द्वारा इस विषय पर बचाव एवं निदान के बारे मे विशेष जानकारी दी गयी तथा इंटरैक्टिव सेशन के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब भी दिये। इसमें 60 से जादा स्त्रीरोग विशेषज्ञों सहित डॉ कल्पना दीक्षित (अध्यक्ष कॉग्स),डॉ रेशमा निगम (सचिव, कॉग्स),डॉ गरिमा गुप्ता(सचिव के एम एस), डॉ रेनु टंडन , डॉ पविका लाल, डॉ प्रतिमा वर्मा,डॉ रश्मि यादव, आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत मे कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ किरण पांडे द्वारा “वाक फ़ॉर हेल्थी हार्ट ” का भी आयोजन किया गया जिसमे ,मौजूद महिला डॉक्टरों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया एवं हृदय स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टरों द्वारा जागरुकता बढ़ाई।