हरिशंकर शर्मा
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मानसिक सेहत में जीवन के सभी पहलुओं – शारीरिक , मानसिक और भावनात्मकता में संतुलन व समरूपता का बोध कराने हेतु मेंटल वैलनेस कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज बालिका छात्रावास में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में एमबीबीएस की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके सापेक्ष , छात्राओं को व्याख्यान देते हुए प्रोफेसर एंड हेड , डॉक्टर धनंजय चौधरी ने सीरियल मसल रिलैक्सेशन तकनीक की विधि छात्राओं को समझाई। इसके साथ, उन्होंने मानसिक तनाव के लिए परामर्श सेवा में तत्परता पर प्रमुखता से बोला। औषधियों के दुष्प्रभावों की भ्रांतियां पर छात्राओं की सभी आशंकाओं को विराम लगाते हुए डॉक्टर धनंजय चौधरी ने नवीन दुष्प्रभाव रहित औषधियों के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया ।स्टूडेंट मेंटरिंग के सौजन्य से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ l