एसआईसी ने हैलट अस्पताल का किया निरीक्षण,मिली खामियां

0
57

हरिशंकर शर्मा नव हिन्दुस्तान पत्रिका।
– एसआईसी ने अस्पताल स्टाफ को ड्रेस कोड और पहचान पत्र पहन कर रखने को कहा
-ओपीडी के सभी कमरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट अस्पताल का औचक निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी समेत पर्चा काउंटर का निरीक्षण किया और मरीजो से उनकी समस्याएं पूछी।
मौसम के बदलने से हेलोट में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मरीज को किसी प्रकार की सुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए हाइलाइट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आरके सिंह ने हेलो अस्पताल के ओपीडी और पर्चा काउंटर तथा आयुष्मान कार्यालय का गहनता से निरीक्षण किया। दवा काउंटर पर लगी उल्टी सीधी लाइनों को देखकर वह बिखर पड़े और क्रमबद्ध लाइन लगवा कर बुजुर्गों को और दिव्यांगों को दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद में हेल्प टैक्स पहुंचे जहां पर एक महिला कर्मचारी द्वारा पहचान पत्र न टांगे जाने पर अपनी राज की जाहिर करते हुए कहा की सभी स्टाफ के लोग ड्रेस कोड वह अपना परिचय पत्र गले में टांग कर रखेंगे। इसके बाद वह कमरा नंबर 25 फ्लू ओपीडी पहुँचे जहाँ उन्हें कोई भी मौके ओर नही मिला। उन्होंने मौके पर किसी ड्यूटी डॉक्टर के न होने पर नाराजगी जताई और कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने महिला शौचालय की साफ सफाई को देखा और सफाई कर्मी को आस- पास की गंदगी को साफ करने के दिशा निर्देश दिए। आयुष्मान काउंटर में कोई बैठा न मिलने पर उन्होंने तुरंत किसी को नियुक्त करने और मरीजो को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देने को कहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here