नाबालिग गुमशुदा को चमोली पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द ।

0
79

चमोली उत्तराखंड। दिनांक 11.10.23 को वादी स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी की उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष बिना बताये घर से कही चली गयी हैं तथा काफी ढँढूखोज करने के पश्चात भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। मामला नाबालिग व महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ की गयी, तत्पश्चात पुलिस टीम के अथक प्रयासो, कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए आज दिनांक 13.10.23 को गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपनी पुत्री को सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस की सराहना करते हुए कोतवाली चमोली पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

#पुलिस_टीम

1. उ0नि0 नरेन्द्र पुरी (चौकी प्रभारी पीपलकोटी)
2. पीआरडी विमला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here