संवाददाता घाटमपुर: कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग घाटमपुर में स्थित चंदेल हॉस्पिटल में बीते 13 अगस्त को पेट दर्द होने पर घाटमपुर नगर निवासी संदीप गुप्ता 32 अपनी पत्नी के साथ चंदेल हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे थे,पत्नी ने पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वहां पर मिले डॉक्टर राजेंद्र चंदेल तीन इंजेक्शन लगाए हालत बिगड़ी तो एक इंजेक्शन और लगा दिया। जिससे उनके पति की मौत हो गई थी, पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी, पुलिस ने सीएमओ को पत्र लिखकर अस्पताल और डॉक्टर की जानकारी मांगी तो जांच में चंदेल हॉस्पिटल बिना पंजीयन पाया गया। सीएमओ के रिपोर्ट के आधार पर मामले की विवेचना कर रहे कस्बा चौकी इंचार्ज रवि दीक्षित ने बताया कि उन्होंने घाटमपुर एसडीएम रामानुज को पत्र लिखकर अस्पताल को सीज करने को कहा है। कहा डॉक्टर की तलाश की जा रही है।
एसडीएम ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि उन्हें विवेचक द्वारा भेजा गया पत्र मिला था, उन्होंने कानपुर सीएमओ को पत्र लिखकर अस्पताल की जांच रिपोर्ट के साथ टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है,साथ ही उसकी रिपोर्ट भी मांगी है।