भावेश प्रजापति विकास सिंह राजपूत।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल पर बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।जिसका विवरण निम्नानुसार है:
15 से 27 अक्टूबर 2023 तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग उधना-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के रास्ते चलेगी।
15 से 27 अक्टूबर 2023 तक बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग निशातपुरा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-उधना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आणंद के रास्ते चलेगी।
26 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग उधना-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आणंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के रास्ते चलेगी।
15 से 27 अक्टूबर 2023 तक जबलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल के रास्ते चलेगी।
17 से 27 अक्टूबर 2023 तक वेरावल से चलने वाली ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर के स्थान पर भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव, मार्ग, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
******