घाटमपुर कानपुर: सजेती में डंपरो की भिडंत के बाद आग लग गई। हादसे में पीछे वाले डंपर का चालक दोनों केबिन मे फंस गया,आग को विकराल देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। इस दौरान आग की चपेट में आने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने चालक के जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान हाइवे पर दोनो ओर 5 किलो मीटर लगा लंबा जाम।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के रामसारी गांव निवासी 35 वर्षीय श्याम बाबू पुत्र विशंभर सोनकर 35 डंपर चालक था वह सोमवार देर रात वह अपने साथी चालक के साथ डंपर में मौरंग लेकर कानपुर की ओर आ रहे थे, डंपर जैसे ही सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव के पास पहुंचा ही था की आगे चल रहे डंपर एक अज्ञात ट्रक से भिड़ गया आगे वाला ट्रक मौके से भाग निकला जब कि बीच वाला डंपर एल के आकार मुड़कर खड़ा हो गया जिसमें पीछे चल रहा डंपर बीच में चल रहे डंपर में जा भिड़ा हादसे के बाद आगे चल रहे डंपर के चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। वही हादसे में पीछे वाले डंपर का चालक और क
केबिन में फंस गया केबिन में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वह आग में फंसकर बचाव बचाव की गुहार लगाता रहा। कुछ देर बाद आवाज आनी बंद हो गई। राहगीरों ने दोनो गाड़ियों को धू धू कर जलता देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया हैं। दोनो वाहनों से लगभग पांच पांच फूट ऊंची आग की लपटे उठ रही है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की डंपर में जिंदा जले चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर 5 किलो मीटर लंबा लगा जाम
हादसे के बाद पुलिस ने हाइवे पर दोनों ओर वाहनों को रोक दिया था, जिससे यहां पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
पूरी तरह आज पर काबू हो जाने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ के वाहन निकाल कर यातायात सामान्य कराया है!