विरार-सूरत खंड के सचिन स्टेशन पर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

0
235

भावेश प्रजापति विकास सिंह

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के विरार-सूरत खंड के सचिन स्टेशन पर स्टील ट्रस एफओबी स्पैन की डी-लॉन्चिंग के लिए 10 अक्टूबर, 2023 को 11.50 बजे से 14.20 बजे तक 02.30 घंटे के एवं पावर ब्लॉक के कारण, कुछ पश्चिम रेलवे ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-
1. ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
2. ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
3. ट्रेन संख्या 20968 पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
4. ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस को 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखें।
************


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here