ब्यूरो रिपोर्ट
गाजियाबाद निवाड़ी।दिनांक 29.09.2023 को थाना निवाडी पर रेनू पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम उजैड़ा द्वारा थाना निवाड़ी सूचना दी कि निवाड़ी से ग्राम उजैड़ा जाते समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व उसके दोस्त से रास्ते मे मोटर साइकिल पैशन प्रो व फोन आदि छीन लिये है। थाना निवाडी पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतू टीमों का गठन किया।
स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना निवाड़ी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मैनुअल इन्पुट के माध्यम से लूट की घटना का सफल अनावरण कर आज दिनांक 08.10.2023 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया गया व 02 बाल अपचारियों को रोका गया, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ व 01 बाल अपचारी से घटना में प्रयुक्त 01 तमाचा, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा पकड़े गये अभियुक्त व रोके गये बाल अपचारियों की निशादेही पर अभियुक्त शाहरुख को उसके घर से गिरफ्तार कर निशादेही पर लूटी गयी मोटर साइकिल पैशन प्रो के कलपुर्जे बरामद हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर तीनो अभियुक्त व बाल अपचारियो ने बताया कि हम सबने मिलकर दिनांक 28.09.2023 को उजैड़ा जाने वाले जाने वाले रास्ते पर 02 व्यक्तियो से उनका फोन व मोटरसाइकल छीन लिये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. गोल्डी उर्फ वंश पुत्र करणवीर निवासी ग्राम छजुपुर थाना परतापुर जनपद मेरठ, 2. गोलू उर्फ विकल पुत्र टीटू निवासी ग्राम छजुपूर थाना परतापुर जनपद मेरठ, 3. शाहरुख पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम अंजौली थाना परतापुर मेरठ, 02 बाल अपचारी,
बरामदगी का विवरण-
लूटा गया मोबाइल वीवो कंपनी,
> लूटी गयी मोटर साइकिल पेशन प्रो के कलपुर्जे,
> 01 बाल अपचारी से घटना में प्रयुक्त 01 तंमचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,
आपराधिक इतिहास –
तीनो अभियुक्त व बाल अपचारियों के विरुद्ध थाना निवाडी पर लूट का 01 अभियोग पंजीकृत है, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है,
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना निवाड़ी पुलिस टीम
(पुलिस उपायुक्त ग्रामीण द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को उचित धनराशि से पुरुस्कृत किया गया)