फर्जी इनकमटैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

0
73

कानपुर ब्यूरो।पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष नजीराबाद के नेतृत्व में दिनांक 08.10.2023 को शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मु0अ0सं0 173/2023 धारा 389/406/420/494/506 आईपीसी मे वांछित अभियुक्ता शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी हाल पता एकता अपार्टमेन्ट रंजीत नगर कानपुर नगर उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

अपराध का तरीका

सोशलमीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही से दोस्ती कर अपनी गलत पहचान बतायी और 2021 में उससे शादी के पहले 6,21,000/- रुपये इस बात के ले लिए कि शादी मे दोनो लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी दिखायेंगे जब इंग्गेजमेन्ट मे स्कार्पियो गाड़ी नही आयी तो उक्त वादी द्वारा पूछा गया कि गाड़ी नही आयी तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि अभी वेटिंग लम्बी है शादी के समय तक आ जायेगी इस प्रकार उससे ठगी कर ली शादी के समय में शादी मे आये समस्त रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले तथा शादी मे एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मंगायी गयी वह भी किराये की निकली उक्त महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पैक्टर बताकर पुलिस के सिपाही से शादी की जब कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चो की मां है उसने पीड़ित को बताया कि उसका ट्रान्सफर चण्डीगढ जिससे उसे अब बाहर रहना पड़ेगा एक दिन अचानक रात्रि में वादी की ड्यूटी लगी हुई थी वह रात्रि में अचानक अपने घर पंहुचा तो उसने अपने किराये के घर रंजीत नगर मे एक अज्ञात व्यक्ति को अपनी कथित पत्नी के साथ पाया जब उसने उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब न मिलने केक रण वादी द्वारा अपने स्तर से छानबीन करना शुरू कर दिया छानबीन के दौरान उक्त सम्पूर्ण तथ्य प्रकाश में आये जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता अपराधी

शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री पुत्री बिहारी निवासिनी म0नं0 313 खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी हाल पता एकता अपार्टमेन्ट रंजीत नगर कानपुर नगर उम्र करीब 29 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम

01. एसओ कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नजीराबाद 02. उ0नि0 मोहित सिंह थाना नजीराबाद 03 का० 2023 बलदेव थाना नजीराबाद 04 म0का0 3678 सपना थाना नजीराबाद 05. का0 2306 दिनेश कुमार थाना नजीराबाद 06. का0 3355 गुरुबचन सिंह थाना नजीराबाद


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here