आरक्षी सचिन व आरक्षी जयवीर को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

0
71

ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तराखंड चमोली।दिनांक 06/10/2023 को सड़क दुर्घटना में सचिन कुमार वर्ष 2012 के आरक्षी मूल रुप से पौड़ी व जयवीर सिंह वर्ष 2006 के आरक्षी मूल रुप से जनपद चमोली के निवासी थे, का आकस्मिक निधन पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। स्व0 आरक्षी सचिन व जयवीर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा इस अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों के प्रति दुख और संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।

सम्पूर्ण चमोली पुलिस परिवार उक्त जवानों के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।
इस दौरान पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक श्री आनन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र रौतेला सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here