11अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के सामने किसान अपनी समस्याओं का 12 सूत्री मांगो का सौंपेंगे ज्ञापन!

0
70

संवाददाता घाटमपुर कानपुर: तहसील के भारतीय किसान यूनियन(भानु) गुट के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी के नेतृत्व में लखनऊ के लिए पैदल हुए रवाना,यहां से किसान पैदल होते हुए शाम को माधवबाग पहुंच, रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह लखनऊ के लिए निकलेंगे। किसान आगामी 11अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के सामने किसान अपनी समस्याओं का 12सूत्री मांगो का सौंपेंगे ज्ञापन!

घाटमपुर तहसील मुख्यालय से शनिवार को भारतीय किसान यूनियन(भानु) गुट के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा किसान लखनऊ के लिए पैदल रवाना हुए हैं। किसान हाथों में झंडा लिए किसान यूनियन जिंदाबाद के साथ,जय जवान, जय किसान का नारा लगाते हुए पैदल निकल पड़े, भारतीय किसान यूनियन(भानु) गुट के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में फिरोजाबाद से किसानों पैदल यात्रा लखनऊ के लिए निकली है। जो रविवार को कानपुर पहुंचेगी। उनके समर्थन में हम सभी किसान घाटमपुर तहसील की प्रमुख 12 मांगो को लेकर पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए है। उन्होंने बताया कि आज यात्रा बिधनू थाना क्षेत्र के माधवबाग में रुकेगी। जहां पर किसान रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद रविवार सुबह वहां से पैदल यात्रा लेकर कानपुर में प्रदेश अध्यक्ष के साथ शामिल होकर लखनऊ के लिए निकलेंगे।

जानें क्या हैं घाटमपुर के किसानों की 12 सूत्रीय मांगें

1- घाटमपुर को जिला बनाओ लंबित शिकायतों का त्वरित हो निस्तारण

2- बरीपाल को ब्लाक बनाने की मांग पर अति शीघ्र की जाय घोषणा

3- किसानो को फसल सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की जाय घोषणा

4- घाटमपुर के नौबस्ता के बीच हाइवे पर स्थाई अस्थाई डिवाइडर बनवाए जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में आए कमी

5- घाटमपुर और बिल्हौर में आरटीओ काउंटर खोले जाएं।

6- गौशाला होने के बाद भी अन्ना गौवंश क्षेत्र भर में फसल चर रहे है, उन्हें अति शीघ्र स्थाई, अस्थाई गौशाला में सिफ्ट कराया जाए।

7- घाटमपुर नगर में दो नई चौकी खोली जाए।
8- घाटपुर सीएचसी में सर्जनों और बच्चों के डॉक्टर की की जाए तैनाती

9- ब्लॉक स्तर पर भंडारण कक्ष और कोल्ड स्टोर बनाए जाए।

10- भंडारण कक्ष में रखे अनाज में ऋण योजना किसानों को दी जाए।

11- फसल बीमा योजना को गांव गांव तक पहुंचाया जाए।

12- किसानो के सभी लोन किए जाएं माफ!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here