संवाददाता
सरसौल/कानपुर:महराजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा महराजपुर के मजरा ग्राम कोडर में नवयुवक ने गाँव के किनारे कुछ दूरी पर नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छोटू यादव पुत्र वीर सिंह यादव उर्फ (बहोरन) उम्र लगभग 25 वर्ष है। मृतक तीन भाई है जिसमें यह दूसरे स्थान पर था।मृतक दूध का व्यापार करता था।वह प्रतिदिन की भाँति रात्रि में घर से कुछ दूरी पर स्थित झोपड़ी में सोने गया था।जिसके बाद सुबह करीब पांच बजे खेत पर सिंचाई कर रहे किसान की नजर पड़ी तो उसने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।