संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा गोहरारी मजरे खदरा में मां भारती का वीर सपूत शहीद राजेश कुमार 7 अक्टूबर 2021 को देश की रक्षा करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा में समर्थित होकर अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था जिनकी द्वितीय पुण्य स्मृति आज उनके यूनिट आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के पदाधिकारी के मौजूदगी में शहीद स्थल में मनाई गई। जहां उनके यूनिट के मुख्य अतिथि कर्नल अर्जुन सिंह ई.सी.एच.एस. प्रभारी फतेहपुर, विशेष अतिथि वेटनर बाबू सिंह बहोल महासचिव,वेटनर जय नारायण कानपुर नगर अध्यक्ष, वेटनर राजकुमार राठौर जिला अध्यक्ष फतेहपुर, वेटनर राजेंद्र सिंह, वेटनर वीरेंद्र सिंह,पूजा पटेल, बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह ने शहीद राजेश कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।तथा विशेष अनुग्रही अंजली देवी वीर नारी माता कमला देवी, पिता छोटे लाल, भाई दिनेश कुमार, आदित्य, मनीष, बहन अर्चना, बंदना इत्यादि पारिवारिक जनो ने आएं हुए अतिथि जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाज के साथ यज्ञ हवन व श्रद्धांजलि समारोह के बाद शहीद के पारिवारिक जनों ने विशाल भंडारे का आयोजन करवाया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भंडारे में भाग लिया।