कंपोजिट विद्यालय में वेस्टेज प्लास्टिक से बने फर्नीचर को जिलाधिकारी ने किया भेंट

0
68

टीम नव हिन्दुस्तान पत्रिका

पॉलीसाइकलिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने निभाई है मुख्य भूमिका।

कानपुर ब्यूरो: आज कंपोजिट विद्यालय किदवई नगर कानपुर में पॉलीसाइकलिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक वेस्टेज मटेरियल से बनाए गए फर्नीचर को जिलाधिकारी कानपुर नगर के द्वारा विद्यालय को प्रदान किया गया। जिसके पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि प्लास्टिक वेस्टेज मटेरियल से बनाए गए फर्नीचर के उपयोग से हम सभी पेड़ एवं पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। क्योंकि पेड़ एवं पर्यावरण हम सभी के लिए बहुत उपयोगी है।पालीसाइकलिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख श्री सार्थक गुप्ता के द्वारा यह अवगत कराया गया कि यह कम्पनी की नई शुरुआत है,जिसके द्वारा हमारी टीम ने प्लास्टिक वेस्टेज मटेरियल का उपयोग करके इस फनीर्चर का निर्माण किया है। फर्नीचर का मूल्य 3500 से 4000 हजार रुपए प्रति पीस है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए झूलों हेतु पाथवे बनाया जाए। ताकि बच्चों को खेल कूद के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापक सहित सभी कार्यरत शिक्षिकाएं उपस्थित रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here