रोड वेज, ट्राला कंटेनर में सीधी भिड़ंत सात घायल

0
72

संवाददाता घाटमपुर कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर के एक ढाबे के पास कानपुर से सवारी भरकर हमीरपुर की जा रही रही रोड वेज बस में सामने हमीरपुर की ओर से आ रहे ट्राला कंटेनर में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमे कंटेनर चालक रामनाथ पाल 45 कानपुर देहात का गंभीर रूप से घायल हो गया रोड वेज चालक भूरेलाल 35 हमीरपुर के पाटनपुर निवासी गंभीर हो गया हादसे 5 रोड वेज सवारियां लखन 45 बिदोखर, रोहित 21 महोबा, पुष्पेंद्र 26 हमीरपुर, वकीला 33 मौदहा शकुंतला 46 बांदा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने सभी घायलों को भेजा सीएचसी घाटमपुर दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर किनारे कराते हुए यातायात सामान्य कराया।
एस ओ सजेती राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य जारी करते हुए घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल क्रेन की सहायता किनारे कराकर यातायात व्यवस्था सामान्य कराई है तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here