वडताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों की विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

0
77

विकास सिंह राजपूत

गुजरात में वर्ष 1960 से शराबबंदी है. 1960 गुजरात जब महाराष्ट्र से अलग होकर नया प्रदेश बना था. तब से ही प्रदेश में शराबबंदी लागू है.
गुजरात के नाडियाद के वड़ताल थाना क्षेत्र मे पुलिस को चेकिंग के दौरान दारू से भरा ट्रक पकड़ा मिली जानकारी के अनुसार वड़ताल पुलिस नरसडा चार रास्ते पर चेकिंग लगा के रखा था जिसमे देर रात्रि गस्त के दौरान वडोदरा की और से आ रहे राजस्थान पासिंग की गाड़ी पर नजर पड़ी जिसे रुकवाया गया और पुछताछ की गई जिस पर पुलिस को संदेह हुआ तो गाड़ी की तलाशी ली जिसमे 36 हजार के आसपास छोटी बड़ी विदेशी शराब की बोतले बरामद की जिसकी कुल कीमत 42 लाख 62 हजार के आसपास आंकड़ा लगाया गया ।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत मे लेकर कड़ी पुछताछ की तो दोनों ने अपना नाम किशोर कुमार पुत्र बंशीधर बलवीर पुत्र मोहनराम लोपाराम जाट निवासी सिहोट धोद जिला सीकर बताया । दोनो चालक परिचालक ने पुलिस को बताया की यह गाड़ी राजस्थान के द्वारकापुरी जयपुर निवासी प्रीति भंवर सिंह यादव की है वही यह शराब की बोतले मुकेश सेवदा ग्राम लोसल जिला सीकर द्वारा भरी गई है। साथ ही में हमे एक नंबर दिया गया था जिसे हमे संपर्क कर शराब पहुचानी थी पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाईल फोन नगदी ट्रक सहित कुल 62 लाख 68 हजार 280 रुपए का माल बरामद कर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चेकिंग के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों के नाम
आर के परमार पुलिस इंस्पेक्टर
जेपी गुप्ता पुलिस सब इंस्पेक्टर
एएसआई सचिन सीताराम
हेडकंस्टेबल कनक सिंह लक्ष्मण सिंह , भारत सिंह चंद्र सिंह , महेश सिंह मान सिंह, राजेंद्र सिंह बलवंत सिंह,कांस्टेबल विपुल गिरी घनश्याम गिरी, विष्णु भाई मूलजी भाई , आकाश भाई खोड़ा भाई , भावेश कुमार अश्विन भाई, कल्पेश कुमार सुरेश भाई, संजय सिंह भरत सिंह, सुरेश भाई पूनम भाई, मौजूद रहे

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here