संवाददाता घाटमपुर कानपुर : विधायक सरोज कुरील सहित कार्यकर्ताओं ने बस स्टाप पर सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लगाई झाड़ू, उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक गांव साफ में सफाई करवाने को कहा है। विधायक ने सभी से गांव की गलियों व घरों में साफ सफाई रखने को कहा है जिससे आम जनमानस का जीवन साफ स्वस्थ और खुशहाल रहेगा!
घाटमपुर नगर स्थित बस स्टाप में रविवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम शुभारंभ हुआ यहां पर पहुंची विधायक सरोज कुरील सहित कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने मिलकर झाड़ू लगा कर सफाई की विधायक सरोज कुरील ने यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को साफ-सफाई की आदत में डालना चाहिए। आम जनमानस को भी साफ-सफाई को अपनी नित्य क्रिया में शामिल करना चाहिए। इसलिए ये सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मा.नरेंद्र मोदी के आवाहन पर समूचे देश के शहर, गांव की गलियों सरकारी संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है।
विधायक सरोज कुरील ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरसता के रूप में देश आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान घाटमपुर एसडीएम रामानुज, तहसीलदार लक्ष्मीकांत बाजपेई, ईओ महेंद्र कुमार, मनीष तिवारी, टुनटुन पांडेय, सत्यम सिंह, गुड्डू पंडित, पालिका अध्यक्ष गजाला तबस्सुम, तनमय तिवारी, चंद्रभान सिंह परिहार, पिंटू परमार, दीपू दुबे, कमलेश त्रिवेदी सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*पीएनसी कर्मियो ने हाइवे किनारे की साफ सफाई*
घाटमपुर नगर स्थित मां कुष्मांडा शक्ति पीठ मंदिर परिसर में पीएनसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हाइवे किनारे पार्किंग और मंदिर परिसर में साफ सफाई की है। इस दौरान अलियापुर टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज यादव, देवेंद्र सिंह, समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने अलियापुर टोल प्लाजा पर भी स्वच्छता पखवाड़ा के तहत झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाया है।