अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत पुलिस ने परिजनो को दी घटना की सूचना

0
75

संवाददाता घाटमपुर कानपुर : कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद रोड स्थित घाटमपुर रेलवे क्रासिंग के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के चवंर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 22 रविवार को अपने भाई हुसैन की ससुराल क्षेत्र के गुटैयाखेड़ा गांव बाइक से कुछ घरलू सामान देने गया था, देर शाम युवक वापस अपने घर लौट रहा था, जैसे ही बाइक सवार युवक नगर के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा ही था, कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने युवक के शव हाइवे पर पड़ा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। अज्ञात वाहन की जानकारी की जा रही है।

घटना स्थल पर पड़ी बाइक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here