हरिशंकर शर्मा
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के आह्वान पर *स्वच्छता ही सेवा है* के तहत केशव मधुवन सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा केशव मधुवन वाटिका,केशव नगर में समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सभी सदस्यों ने हाथों में ग्लब्स पहन व मास्क लगा कर पूरे पार्क के पाथवे, गेट, जिम के चबूतरे आदि को साफ किया। पूरे पार्क में जहा कही भी प्लास्टिक के रैपर, पान मसाला के पाउच,पानी की बोतलें,कागज के टुकड़े,पत्ते,लकड़ी या अन्य कोई भी गंदगी दिखाई दी उसको साफ किया। अभियान की सराहना करते हुए राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि अभियान की सफलता तभी होगी जब जन मानस के मन में अपने घर के अलावा घर के सामने, मुहल्ले और नगर को साफ रखने का स्वतः संकल्प लेकर उसे कार्यान्वित करने की इच्छा पैदा होगी। स्वच्छता अभियान में प्रमुखरूप से बी के बाजपेई, डॉक्टर नरेला,डॉक्टर सी बी गौड़,प्रदीप त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, राम प्रकाश पाण्डेय, बी के तिवारी, सी बी मिश्रा, किशोर सचान,पंकज अग्रवाल,कृष्ण मुरारी शुक्ला, ओम प्रकाश गौतम प्रेमलता सिंह,सीमा शुक्ला, रेखा, आशी,शीतू, आदि ने श्रमदान किया।