भावेश प्रजापति विकास सिंह राजपूत
अहमदाबाद गुजरात। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले 01 अक्टूबर, 2023 को पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर श्रमदान किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘कचरा मुक्त भारत को एक बड़े स्तर का सार्वजनिक पहल ने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता और स्वच्छता पहल ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2023 को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास के रूप में, भारतीय – रेलवे ने विशेष अभियान 3.0 के भाग के रूप में एक तारीख एक घंटा’ अभियान के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस स्वछता अभियान में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर माननीय सांसद डॉ. किरीट पी सोलंकी एवं माननीय विधायक श्री कौशिकभाई जैन, हिम्मतनगर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री दीपसिंह राठौड़, पालनपुर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री परबतभाई पटेल, वटवा स्टेशन पर माननीय विधायक श्री बाबूसिंह जाधव, साणंद स्टेशन पर माननीय विधायक श्री कनुभाई पटेल, पाटन स्टेशन पर माननीय विधायक श्री किरीटकुमार पटेल, कलोल स्टेशन पर माननीय विधायक श्री लक्ष्मणजी ठाकोर द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया गया।
अहमदाबाद मण्डल पर 300 से अधिक स्थलों पर एक तारीख एक घंटा’ अभियान तहत 01 अक्टूबर 2023 को श्रमदान किया गया। माननीय सांसदो एवं विधायकों, रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, विभिन्न स्वयं संघटन (NGO) ने इस स्वछता अभियान में भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा के दिशा निर्देश के अनुसार मंडल के सभी अधिकारियों को अलग-अलग स्टेशनों एवं क्षेत्रों में श्रमदान हेतु निर्देशित किया गया था। उन अधिकारियों के साथ अधिनस्थ कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को सफल बनाया। मंडल पर एकत्र हुए कचरे का समुचित निपटान भी किया गया।
*****