चांदपुर थाने के मदरी और बिजौली के नजदीक चल रहा मिट्टी खनन का अवैध धंधा डीएम की सख्ती के बावजूद नही थम रहा अवैध खनन

0
65

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर जिले के डीएम के सख्ती के बावजूद भी बिंदकी तहसील क्षेत्र के चांदपुर थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो में मिट्टी के अवैध खनन का धंधा नही थम रहा है।क्षेत्र में जमकर खनन माफिया पैर पसार चुके है। अमौली विकास खण्ड के मदरी,बिजौली गांव के नजदीक गुरुवार को दिन में ही बिना भय के खनन माफिया जेसीबी से खेतों में खनन कराते दिखे। जानकारी के अनुसार खनन माफिया मनमाने तरीके से अवैध मिट्टी खनन कर रहे है।जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है।वहीँ तहसील क्षेत्र में खनन से हुए खेत के गड्डो में गिरकर हर साल बरसात में गड्ढे पानी से भर जाने से मासूमो की जान चली जाती है।लेकिन फिर भी शासन प्रशासन के अधिकारी मौन बैठे हुए है।इस समय चांदपुर क्षेत्र के आने वाले गांवों में खनन माफियाओं का धंधा जोरों से फलफूल रहा है।खनन माफिया बेखौफ होकर खनन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।साधारण परमिशन की आड़ में खेतों में जेसीबी मशीन लगाकर बड़े पैमाने में अवैध मिट्टी बेचकर खनन किया जा रहा है।

-क्या बोले जिम्मेदार
बिंदकी एसडीएम व तहसीलदार ने बताया है की मामले की जानकारी नही है।अगर बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खनन क्षेत्र हो रहा है तो कार्यवाही की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here