माननीया केंद्रीय रेल एवं वस्‍त्र राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने वडोदरा-दाहोद मेमू की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
66

विकास सिंह राजपूत

गुजरात दाहोद के माननीय सांसद श्री जसवन्तसिंह भाभोर ने दाहोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की उद्घाटन सेवा का स्वागत किया

*फोटो कैप्शन: पहली तस्‍वीर में माननीया केंद्रीय रेल एवं वस्‍त्र राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश सभा को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं तथा दूसरी तस्वीर में माननीया रेल राज्‍य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति 26 सितंबर, 2023 को वडोदरा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में वडोदरा-दाहोद मेमू ट्रेन की उद्घाटक सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं।*

माननीया केंद्रीय रेल एवं वस्‍त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने मंगलवार, 26 सितंबर, 2023 को वडोदरा स्टेशन से वडोदरा-दाहोद नई मेमू की उद्घाटक सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वडोदरा शहर की माननीया महापौर श्रीमती पिंकीबेन नीरजभाई सोनी; माननीया सांसद श्रीमती रंजनाबेन भट्ट और माननीय विधायक श्री केयूरभाई नारायणदास रोकाडिया भी अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जीतेंद्र सिंह और वरिष्ठ रेल अधिकारी शामिल थे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समारोह के प्रारंभ में वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जीतेंद्र सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया। माननीया केंद्रीय रेल एवं वस्‍त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने अपने संबोधन में इस नई ट्रेन को शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की, जो इस मार्ग पर तीसरी मेमू सेवा है। उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन वडोदरा और दाहोद के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे इस मार्ग पर बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा शिक्षा एवं रोजगार के लिए यात्रा करने वाले लोगों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत सुविधाजनक होगी। उन्होंने आगे बताया कि सरकार भारतीय रेल के आधुनिकीकरण का काम युद्ध स्तर पर कर रही है और ये प्रयास अब मूर्त रूप में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद, माननीया रेल राज्‍य मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

*फोटो कैप्शन: पहली तस्वीर में दाहोद के माननीय सांसद श्री जसवन्तसिंह भाभोर सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर वडोदरा-दाहोद मेमू ट्रेन की उद्घाटन सेवा की है, जिसका दाहोद रेलवे स्टेशन पर आगमन पर स्वागत किया गया।*

दाहोद रेलवे स्टेशन पर दाहोद के माननीय सांसद श्री जसवन्तसिंह भाभोर ने माननीय विधायक श्री कनैयालाल किशोरी और रतलाम मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद और वरिष्ठ रेल अधिकारियों सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ट्रेन की उद्घाटन सेवा का स्वागत किया।

शुरू की गई नई मेमू ट्रेन रिजेनेरेटिव पावर तकनीक से सुसज्जित तीन फेज वाली ट्रेन है। इससे 30% बिजली की बचत होती है और रेलवे को आर्थिक लाभ मिलता है। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल यात्री सूचना प्रणाली, उद्घोषणा प्रणाली, बायो टॉयलेट, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। ट्रेन के कोच आधुनिक एयर स्प्रिंग तकनीक से लैस हैं जो यात्रा के दौरान बेहतर सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे यात्रा आरामदायक हो जाती है। ट्रेन में लगभग 2800 यात्री बैठ सकते हैं।

******


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here