लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्पेंड किया गया है जिसके कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है:-
डायवर्टेड ट्रेने:-
1. 16 सितम्बर, 2023 को बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस वाया रतलाम-चितोड़गढ़-बेडच-उदयपुर-असारवा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
2. 16 सितम्बर, 2023 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
3. 16 सितम्बर, 2023 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-असारवा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
1. 17 सितम्बर, 2023 की ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस वापी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वापी और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
2. 17 सितम्बर, 2023 की ट्रेन संख्या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल के स्थान पर वापी स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल और वापी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
3. 16 सितम्बर, 2023 की ट्रेन संख्या 20908 भुज-दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस बलसाड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।यह ट्रेन बलसाड और दादर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
4. 17 सितम्बर, 2023 की ट्रेन संख्या 20907 दादर – भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस दादर के स्थान पर बलसाड स्टेशन से प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन दादर और बलसाड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
****